Tuesday, April 26, 2016

झोंका



पन्नो की लम्बी डोर है जिंदगी,
हर पन्ने मे एक एहसास है जिंदगी..
विश्वास है तो सच्चा ख्वाब है जिंदगी,
साथ है तो बेमिसाल है जिंदगी..

जहा विश्वास टूटा वहा,
कांच है जिंदगी..
कांच के टुकड़ो की तरह बीखर चुका,
साथ है जिंदगी..

उसका साथ,
जो....

लम्बे तूफान की तरह आया था,
हवा के झौंके की तरह चला गया..
जो फूलो की तरह दिल मे खिलता था,
काँटों की तरह चुब सा गया..