Thursday, September 11, 2014

Digging Happiness…



Somewhere deep, embedded in my heart,

There is a place, a peaceful place,

Far away from all the hustle and bustle,

And

The worries of life…



Often I visit that place,

The place where I find moments,

The moments I can think of...

The moments that make me feel good,

And pick me up when I am low…



Turned into memories now,

Those moments are still fresh…

Fresh like a falling rain drop,

Like the first sparkling ray of sun…


Whenever, I dig in that place,

I find happiness,

Happiness…

Kept as a slice of my past,

Which I can relish,

And

Hold close forever.



-Kavya Sharma

Friday, September 5, 2014

माँ....एक शिक्षक


घुटनों पर चलती थी,
जाने कब पैरों खड़ना सीख गई..
माँ तेरे प्यार, दुलार और ममता की छाँव में,
पता ही नहीं चला कब बड़ी हो गई..

समय बदलता रहा..
पर तू न बदली, तेरा प्यार न बदला,
चिंता करना और दुलार न बदला....

तूने ही तो हर मोड़ पर जीना सिखाया,
सही चीज़ के लिए लड़ना सिखाया,
और..
जीवन के तोर तरीके सिखाये..

तूने जब इतना कुछ सिखाया,
तो और कोई क्यों..??
तू ही तो हैं सही मायने में
मेरी पहली शिक्षक....


-काव्या शर्मा

Monday, September 1, 2014

काश..


ज़िदगी तू क्या चाहती है..
जिन-जिन को मैं अपना मानती हूँ ,
तू उनको ही धोखेबाज ठहराती है..

अब तो मानना पड़ेगा..
कि खूदगरज़ बनना ही अच्छा है,
क्योकि..
वफादारी में क्या रखा है..?
धोखा, धड़ी,
और कुछ भी नहीं..

यह दुनिया एक मुखौटे की दुकान से कम नहीं,
यहां दिन बदलता नहीं,
लोग अपना मुखौटा पहले बदल लेते हैं..

काश..
काश यूँ मुखौटा बदलने
का हुनर मुझमे भी होता..