ज़िंदगी एक रास्ता है,
शांति और संतुष्टी एक मंज़िल..
हर मुश्किल एक सीढ़ी है,
और हर कोशिश एक कदम..
एक कदम पर है कोई मिलता,
तोह दूसरे पर है बिछड़ता..
लगते हैं सब सगे,
पर निकलते है सिर्फ कुछ ही अपने..
दिल से जीने वालो की नहीं है ये दुनिया,
यहा अक्सर लोग दूसरों के दिल मे झांक कर अपना दिमाग चलाते है..
कुछ लोग रो लेते है,
और कुछ छिपा लेते है..
कुछ अपनी कला मे दर्द जताते है,
और कुछ हार जाते है..
सिलसिलों से भरी है यह ज़िन्दगी,
कुछ हँसा जाते है और कुछ सिखा जाते है..
सीख हर दर्द देता है,
पर अपनों से मिले दर्द की बात ही कुछ अलग होती है..
सुख से बड़ा साथी दुख होता है,
सुख पलभर ही साथ निभाता है,
और दुख,
हर बार कुछ नया सिखता है..
No comments:
Post a Comment